दिल्ली (DELHI )15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स (अभियंता )दिवस मनाई जाती है.पीएम मोदी ने देश के विकास में अहम् रोल प्ले करने वाले सभी इंजीनियर्स को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.देश को बेहतर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में इंजीनियरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.15 सितम्बर को एम.विश्वसरैया
के जन्मदिवस पर इंजीनियर्स डे मनाया जाता है.पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ग्रह को बेहतर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. पीएम ने लिखा है कि हमारे पास धन्यवाद देने के लिए कोई पर्याप्त शब्द नहीं है.एम विश्वसरैया की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी उपलब्धि को भी याद किया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments