पटना (PATNA )बिहार में शराब बंदी के बाद शराब की खपत दुगुनी हो गयी है.पूर्व मुख्यमंत्री व हम के चीफ जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की बात कही हैं.उन्होंने कहा है कि शराबबंदी कानून में जिन लोगों पर कार्रवाई होती है.उसमें से तीन चौथाई लोग गरीब होते हैं. इस कानून से गरीब लोगों को ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है.
छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी की एम्बुलेंस में मिली शराब की खेप
छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि एम्बुलेंस दुबारा फिर से चर्चा में आ गया है.बीते दिनों एम्बुलेंस में शराब जब्त किया गया है. सोशल मीडिया में फोटो भी वायरल हो रही है.इस मामले में जीतन राम मांझी ने कहा कि सांसद और विधायक निधि से एम्बुलेंस दी जाती है,लेकिन उसपर शराब की तस्करी करना गलत है.एम्बुलेंस के ड्राइवर पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.इस मामले में रूडी जी की कोई संलिप्तता नहीं है.सांसद राजीव प्रताप पर कोई कोई सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची)
Recent Comments