पलामू ( PALAMU) के हुसैनाबाद प्रखंड के शिवा बिगहा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.जबकि सात लोग झुलस गए. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है. एक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि वज्रपात की चपेट में आने वाले सभी नौ लोगों को ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल हुसैनाबाद में पहुंचाया. इलाज के दौरान बुधन यादव, शुभम कुमार यादव की मौत हो गई. जबकि रंजीत कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य छह लोगो का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. बेहतर इलाज के लिए एनसीपी के कार्यकर्ता अस्पताल में कैंप कर रहे हैं. एनसीपी के पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ,विनय पासवान, राजकुमार ठाकुर, मुखिया लालमुनि चंद्रवंशी ने घटना की सूचना स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह को दी है. विधायक ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक और पलामू के सीएस को घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया है. उन्होंने वज्रपात से मरने वाले लोगों को आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा के लिए अंचल पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वो झारखंड से बाहर है. वापस लौटते ही पीड़ित परिवारों से मिलेंगे. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।
वज्रपात की चपेट में आने से दो की मौत, सात झुलसे, एक रेफर

Recent Comments