बोकारो ( BOKARO )संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा बोकारो के कुल 79 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ.परीक्षा में कुल 35,999 परीक्षार्थी भाग ले रहे है. परीक्षा को कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए केंद्र के 500 मीटर दूरी पर निषेधाज्ञा लागू किया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया गया है. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व मास्क का उपयोग, सेनेटाइजर के उपयोग को सामाजिक दूरी बनाते हुए अनिवार्य किया गया है. मोबाइल, पर्स,बैग परीक्षा केंद्रों के भीतर वर्जित हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई हैं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन नियंत्रण कक्ष से निगरानी कर रहा है. जबकि सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं. परीक्षार्थियों ने बताया कि सरकार यथाशीघ्र परीक्षाफल प्रकाशित करें, ताकि बेरोजगारी दूर हो सकें. परीक्षार्थियों ने कहा कि हमने बेहतर तैयारी की है, सफलता प्राप्त होगी.

रिपोर्ट:  चुमन कुमार,बोकारो