टीएपपी डेस्क: मनोरोगियों का बेहतर इलाज के लिए सरकार की ओर से नई पहले की जा रही है. पहले अस्पताल से निकलने के बाद मरीजों को पहले सीधे घर भेज दिया जाता था. इससे वे पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाते थे. साथ ही परिजनों को भी परेशानी होती थी.
आपको बताते चलें कि अब मनोरोगियों का बेहतर इलाज के लिए हाफ वे होम बनाया जाएगा. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मरीजों को अब सीधे घर नहीं भेजकर हाफ वे होम भेजा जाएगा. हाफ वे होम में भेजे जाने के बाद मरीजों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण देने की तैयारी है. यहां से मरीज पूरी तरह से स्वस्थ और सामान्य हो जाएंगे इसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा.
हाफ वे होम का संचालन निबंधित एनजीओ से कराया जाएगा
आपको बताते चलें कि पहले चरण में 30 मनोरोगियों को हाफ वे होम में रखा जाएगा. बाद में इसकी संख्या बढ़ायी जाएगी. सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि हाफ वे होम का संचालन किसी निबंधित एनजीओ के माध्यम से कराया जाएगा. इसके लिए एनजीओ को आवेदन करने की तिथि आगामी सात मई तक रखी गई है.
Recent Comments