भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजल राघवानी अपनी आने वाली फिल्म ’तू मेरी मोहब्बत है’ में मशहूर भोजपुरी गायक अंकुश राजा के साथ काम करती नजर आएंगी. काजल राघवानी भोजपुरी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की जाती हैं. बड़े-बड़े भोजपुरी डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करना चाहते हैं. भोजपुरी सूपस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद की जाती है. इन दोनों सूपस्टार के साथ काजल ने कई फिल्मों मे साथ काम किया है. वहीं अंकुश राजा की बात करें तो इन्होंने अपना सफर भोजपुरी गानों से किया. भोजपुरी दर्शकों के बीच इनके गानों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. इन्होंने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म ‘मैं तेरा आशिक’ से किया है. ’तू मेरी मोहब्बत है’ फिल्म को शूटिंग बनारस मे हो रही है. जिसे मशहूर डायरेक्टर सूरज शाह डायरेक्ट करेंगें.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments