धनबाद (Dhanbad)। शहर के विनोद नगर स्थित सेंट्रल स्कूल रोड में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे नाला के लिए खोदे गए गड्ढा से वहां के 5 घरों को नुकसान हुआ है। एक घर बुरी तरह से ढह गया, जिसमें रह रहे परिवार के सदस्यों को हल्की चोटें लगी है। परिवार के सदस्यों के अनुसार घर के अंदर बच्चों के साथ सो रहे थे दिन के 4:00 बजे, तभी अचानक जोर का आवाज हुआ और घर का एक हिस्सा अचानक गिर गया। कुछ समझ पाते तब तक घर का छत दीवार आदि गिर गये, लोगों के सहयोग से घर के अंदर के सामान को निकाला जा सका । परिवार वालों ने नगर निगम के ठेकेदार को दोषी मान रहे हैं ,जिसने जेसीबी से नाला का गड्ढा किया और लापरवाही के कारण यह हादसा हो गया। हालांकि ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि पहले टूटे हुए मकान और बाउंड्री परिसर की मरम्मत होगी, उसके बाद नाले का निर्माण किया जाएगा । मकान हीरापुर निवासी शंकर महतो का है ,जबकि उसमें किराएदार के रूप में रह रहे लाटो लाल श्रीवास्तव का परिवार रह रहा था, जो कि अत्यंत ही आर्थिक रूप से कमजोर है।
अभिषेक कुमार ,ब्यूरों हेड ,धनबाद
Recent Comments