रांची -  आईएमए और  मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से रांची के दो शहीद डॉक्टरों के परिवार को सहयोग राशि प्रदान की गई ।  रांची आईएमए भवन में आयोजित एक सादे समारोह में शहीद डॉ विनोद कुमार सिंह और शहीद डॉ सिराजुद्दीन के परिजनों को 5 -5  लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई

 कोरोना काल मे डॉक्टर विनोद और डॉक्टर सिराजुद्दीन मरीजो की सेवा देते हुए संक्रमित हो गए थे और इलाज के वाबजूद भी इन्हें बचाया नहीं जा सका था। इस विशेष आयोजन के मौके पर आईएमए प्रवक्ता ने कहा कि शहीद के परिजनों की क्षति को तो हम भरपाई नहीं कर सकते हैं, परंतु उनके दुख को कम करने का हम प्रयास जरूर करेंगे, साथ ही उन्होंने ने कहा कि हमारी अगली कोशिश होगी की सरकार से जो घोषित राशि है वह बिना किसी बाधा के शहीद के परिजनों को मिल जाए।इस  कार्यक्रम में दोनों शहीद डॉक्टर के परिजन,आईएमए की तरफ से डॉक्टर शंभू प्रसाद, डॉ अजीत कुमार, केयरटेकर बिजेंदर वही मैनकाइंड फार्मा की तरफ से श्री सीबी शुक्ला, अर्पित कुमार और विकास कुमार उपस्थित थे।