दुमका(DUMKA)-भादो पूर्णिमा के अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है. महीनों बाद मंदिर खुलने के कारण श्रद्धालुओं में बाबा के दर्शन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश कर स्पर्श पूजा अर्चना कर पा रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के सुलभ जल अर्पण के लिए पुलिस प्रशासन भी चाक-चौबंद नजर आ रही है.
पांडा-पुजारी और अन्य दुकानदारों के चेहरों पर लौटी ख़ुशी
पूरे दो साल के कोरोना काल के बाद बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया, ऐसे में मन्दिर खुलने से बाबा मंदिर में रौनक नज़र आ रही है. बाबा और भक्त के बीच इस दूरी के बाद अब भोले भक्त कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुई बाबा का पूजा अर्चना कर पाएंगी. बता दें कि मंदिर परिसर के पांडा-पुजारी और दुकानदारों द्वारा लगातार मंदिर खोलने की मांग की जा रही थी. हालांकि कई दिनों तक मंदिर पर आर्थिक रूप से आश्रित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब मंदिर खुलने से उन लोगों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आयी है.
रिपोर्ट:सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी, दुमका
Recent Comments