गुमला(GUMLA) जिला का बिरसा मुंडा एग्रो पार्क इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पार्क में सभी वर्ग आयु के लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. जिसके कारण लोग यहां पर आकर भरपूर आनंद उठाते हैं. पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए न केवल जिला के लोग बल्कि बाहर से भी लोग यहां आते हैं.

पार्क की खूबसूरती बने रहने के लिए नियमित सफाई

गुमला जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए बिरसा मुंडा एग्रो पार्क की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि पूरे पार्क को इको फ्रेंडली कांसेप्ट पर बनाया गया है. साथ ही पार्क को चारों तरफ से हरा भरा रखा गया है जिसके कारण यहां पहुंच के लोग काफी सुकून मिलता है. बता दें कि पार्क में बच्चों के लिए विशेष रूप से मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए हैं. यहां आने वाले लोगों का मानना है कि गुमला जिला के आदिवासी बहुल इलाके में जहां पर लोगों के मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. ऐसे में गुमला जिला का आम लोगों के लिए मनोरंजन का बेहतर साधन बना हुआ है. पार्क में आने वाले लोगों का मानना है कि इस पार्क के रखरखाव को लेकर प्रशासन को नियमित रूप से ध्यान देना चाहिए ताकि पार्क की खूबसूरती बनी रहे.

स्थानीय लोगों के लिए बड़ा तोहफा

काफी बड़े क्षेत्रफल में स्थापित इस पार्क की खूबसूरती यहां पर मौजूद फूल-पत्तियों को देखकर भी मिलती है. यहां विभिन्न प्रजाती के फूलों को लगाया गया है जिसे देख कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल जाती हैं. पार्क की खूबसूरती का दूसरा आलम यह है कि यहां पर कई तरह की कलाकृति का भी निर्माण कराया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. पार्क में मौजूद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लोगों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है, जो लोगों को झारखंड के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाता है.  स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के रूप में उन्हें बहुत बड़ा तोहफा दिया है.

रिपोर्ट:सुशील कुमार सिंह,गुमला