यश कुमार और निधि झा स्टारर फिल्म 'शंकर' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इसमें दोनों कलाकार जबरदस्त रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर में रोमांस के साथ एक्शन का भी तड़का लगाया गया है. यश कुमार की इस फिल्म का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर देखा जा सकता है. इस ट्रेलर से इस फिल्म की कहानी का थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है. यश हमेशा की तरह एक गरीब का किरदार निभा रहे हैं, और साथ ही वो गरीबों के मसीहा भी बने हुए हैं. फिर उन्हें एक अमीर लड़की से प्यार हो जाता है. अमीर लड़की का किरदार निधि झा निभा रही हैं. उसके बाद की कहानी आपको फिल्म में ही दिखेगी. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज होगी. 


रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क