चेन्नई (CHENNAI)-साउथ सिनेमा के मेगास्टार विजय ने अपने पिता चंद्रशेखर और माता शोभा पर केस दर्ज कराया है. विजय ने 11 लोगों के खिलाफ सिविल मुकदमा दायर किया है, जिसमें उनके माता-पिता के अलावा अपने फैन क्लब ‘विजय मक्कल लयक्कम’ के मेम्बर का भी नाम शामिल है. विजय ने इनलोगों पर चुनाव के दौरान अपने नाम और फोटोग्राफ के इस्तेमाल के मद्देनजर ये मुकदमा दर्ज करवाया है. विजय के मुकदमे में फैन क्लब के पदाधिकारियों का भी नाम लिया गया है. मुकदमे में, विजय ने जनता को इकट्ठा करने और अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियों में अपने नाम का उपयोग करने के खिलाफ रोक लगाने की मांग की है. इस मामले की सुनवाई 27 सितंबर को होगी. 


चंद्रशेखर ने विजय के फैन क्लब को राजनीतिक दल बनाने का किया था प्रयास  
पहले ही, चंद्रशेखर ने भारतीय चुनाव आयोग के पास अखिल भारतीय थालापति विजय मक्कल इयक्कम के तहत विजय के फैन क्लब को एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत करने का प्रयास किया था.  खबर सार्वजनिक होने के बाद, विजय ने अपने पिता के राजनीतिक प्रयासों से खुद को दूर करते हुए एक कड़ा बयान जारी करते हुए कहा था कि, "मैं अपने प्रशंसकों और जनता को सूचित करता हूं कि मेरे पिता ने जिस राजनीतिक दल की शुरुआत की है, उसके और मेरे बीच प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है." इस खबर के सामने आने के बाद विजय के पिता चंद्रशेखर कहते है कि हर परिवार में कुछ प्रॉब्लम होते है, पिता और पुत्र के बीच असहमति हो सकती हैं.


रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क