देवघर (DEOGHAR) बाबा मंदिर खुलते ही वीवीआइपी का आवागमन शुरू हो चूका है.बिहार के राज्यपाल फागू चौहान हवाई मार्ग से सोमवार को देवघर एयरपोर्ट पहुँचे. एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद राज्यपाल परिसदन गए फिर वहां से सीधा पूजा करने देवघर मंदिर पहुँचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया..मंदिर में तीर्थपुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूरे वैदिक रीति रिवाज से राज्यपाल को संकल्प कराया गया..उंसके बाद राज्यपाल ने मंदिर के गर्भगृह में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की.मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पूरे राज्य और देश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की.इससे पहले देवघर एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान का जिला के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री सहित अन्य आला अधिकारियों और देवघर एयरपोर्ट के निदेशक ने उनका स्वागत किया।हवाई अड्डा पर महामहिम को गार्ड ऑफ ओनर दिया गया।
श्रद्धालुओं के लिए e _pass अनिवार्यता
झारखण्ड सरकार ने 14 सितम्बर को राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है.धार्मिक स्थल खुलते हीं सभी श्रद्धालु अपने अपने भगवान से मिलने उनके दरबार जा रहे हैं.हलाकि राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोल तो दिया है पर पाबन्दियों के साथ छूटें देने की निर्णय ली है.आम श्रद्धालुओं के लिए e _pass की अनिवार्यता रखी गयी है.महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार अलर्ट मोड में है.कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा (देवघर )
Recent Comments