देवघर(DEOGHAR) के पालाजोरी प्रखंड के ताराबाद गांव में तलाब में डूबने से 2 बच्ची की मौत होने की खबर सामने आई है. ताराबाद गांव निवासी भुपेश गिरी की 10 वर्षीय बेटी डोली कुमारी और 8 वर्षीय रोशनी कुमारी की बंद पड़े खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बता दें कि दोनों बहनें उस बंद खदान के भरे पानी में नहाने गई थी. जहां नहाने के दौरान मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने परिजनों से मिल दी संत्वना
घटना की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई. गमगीन माहौल के बीच दुखद खबर की जानकारी मिलते ही पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह गांव पहुंच कर मृतका के परिजनों से मिले और दुख जताया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने मृत सगी बहनों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बता दें कि स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवार को 4-4 लाख मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments