गुमला (GUMLA ) सदर थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में 14 सितंबर को मिथलेश साहू की हत्या मामले का पुलिस ने पूरी तरह से खुलासा कर दिया है. जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि घटना में उपयोग किया गया भुजाली के घटना को अंजाम देने में शामिल चार व्यक्ति में तीन को गिरफ्तार कर लिया है.वहीँ  जिस अपराधी के पास पिस्टल था. वह अभी भी पुलिस के हाथ से बाहर है.एसपी ने बताया कF उसकी भी शिनाख्त हो गयी है.जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायगा.

रिपोर्ट : सुशील  कुमार सिंह (गुमला)