धनबाद(DHANBAD) पुलिस ने शहर के बेकरबांध के एक अपाटमेंट्स से छापामारी कर 13 युवकों को हिरासत में लिया है. संदेह है कि ये सभी साइबर अपराध से जुड़े है. हालांकि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि धनबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इनकी संलिप्तता है या नहीं सत्यापित कराई जा रही है.

पुलिस ने बेकारबांध के एक अपार्टमेंट से संदेह साइबर अपराधी को हिरासत में लिया

बताया जाता है कि अपार्टमेंट के अगल बगल के पड़ोसियों को जब इन लड़कों की गतिविधियां संदेहास्पद लगी तो उन्होंने धनबाद थाना की पुलिस को सूचना दी. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बेकरबांध के बसेरा कॉम्प्लेक्स से 13 युवकों को हिरासत में लिया. इनमें से सभी लड़के आंध्रप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे है. उनके पास से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल,02 लैपटॉप आदि बरामद किया है. बता दें कि ये सभी लड़के पढ़ने के लिए नहीं बल्कि कॉल सेंटर में बीपीओ सर्विस के लिए बुलाये गए है. यह भी चर्चा है कि जो इन लड़को को लेकर धनबाद आया था वो ग़ायब है. वहीं छापेमारी के बाद से ही सेंटर संचालक फरार हो गया है. प्रथम दृष्टि जांच में धनबाद थाना को आपत्तिजनक कोई समान बरामद नहीं हुई है. फ़िलहाल धनबाद पुलिस सभी युवकों के पता ठिकाना,पेशा,मक़सद और हाव-भाव के साथ उनका पूरा बॉयोडाटा खंगालने में जुटी है.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार,धनबाद