गिरिडीह (Giridih) राजधनवार में सूदखोर ने हद पार कर दिया है.कर्जदार को बिजली के पिलर पर बांध कर पीटा गया है.जनता मूकदर्शक बन कर वीडियो बनाने में मशगूल रही.सूदखोर कारोबारी ने सारी हदों को  पार करते हुए जमकर कर्जदार की पिटाई कर दी है.इस पिटाई को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण मजे से देखते रहे और वीडियो बनाते रहे परंतु सूदखोर और उसके रिश्तेदारों द्वारा कर्जदार की पिटाई किसी ने नहीं रोका,मौके पर पुलिस पहुंची और कर्जदार को छुड़ाया.दरअसल 2018  में सूदखोर उमेश नायक से कर्जदार विनोद नायक अपने पैतृक आवास बनाने को लेकर ₹50000 रु0 3% ब्याज पर लिया था.जिसका कुछ किस्त भी उसने सूदखोर को अदा कर दिया था.परन्तु कुछ रकम सूदखोर को कर्जदार नहीं दे पाया.सूदखोर के अनुसार राशि बढ़कर ₹100000 हो गया.जिसे शायद कर्जदार विनोद नायक नहीं दे पाए.
 
पुलिस भुक्तभोगी विनोद नायक को मुक्त करा कर थाना ले गई


इसी बात को लेकर आज कर्जदार विनोद नायक की पिटाई कर दी.इतना ही नहीं उसकी पत्नी बीच बचाव में आई लेकिन  इन लोगों ने कर्जदार की पत्नी को भी नहीं छोड़ा और उसकी भी पिटाई कर दी.घटना की सूचना पर धनवार पुलिस मौके पर पहुंची और भुक्तभोगी विनोद नायक को मुक्त करा कर थाना ले गई वहीं पुलिस ने आरोपी उमेश नायक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना ले आई.इस बात की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ किया जा रहा है. परंतु मामला गंभीर होने के कारण वरीय अधिकारियों से राय विमर्श करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह स्पष्ट है कि अवैध तरीके से सूदखोर ने पैसे देने और मारपीट कर जबरन पैसे वसूली का आरोप में केस दर्ज किया जा सकता है जबकि भुक्तभोगी ने आवेदन भी दे दिया है.


रिपोर्ट : दिनेश कुमार (गिरिडीह )