दुमका(DUMKA)-इस सप्ताह सीएम हेमंत सोरेन का दुमका दौरा प्रस्तावित है. वैसे तो अभी तक जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक रूप से तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावना 22-23 सिंतबर को उनका दौरा संभव है. इसको लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. साथ ही पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है.

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की होगी शुरुआत

बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. डीसी रविशंकर शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन मैदान में अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक हुई. जहां डीसी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही वरीय अधिकारियों के साथ डीसी ने कार्यक्रम स्थल में तैयारी का जायजा लिया. वहीं बैठक से पहले डीसी ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. वैसे तो डीसी इसे रूटीन इंस्पेक्शन करार दे रहे हैं, लेकिन लोग इसे सीएम के संभावित दौरे से जोड़कर देख रहे हैं. सूत्रों कि मानें तो सीएम हेमंत सोरेन दुमका की धरती से सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को वर्ष में 2 जोड़ी धोती साड़ी दिया जाएगा. इसके अलावे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन द्वारा कई योजनाओं के लाभुक के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा.

रिपोर्ट:पंचम झा,दुमका