सरायकेला(SARAIKELA) जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में जंगली हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रघुनाथपुर गांव टोला कुड़माडीह निवासी 60 वर्षीय सतू महतो के रूप में हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतु महतो रोहड़ाडीह की ओर से आ रहा था, तभी रोहड़ाडीह-बिरडीह के बीच चेहड़ा गांव के पास जंगली हाथियों के झुंड ने पटक कर सतु महतो को कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
गांव के जंगल क्षेत्र में बसा है 25-30 हाथियों का झुंड
वही घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना ईचागढ़ थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. बता दें कि जंगली हाथियों के झुंड के कुचलने से मृतक सतु महतो की पत्नी लुलुक देवी की भी मौत हुई थी. ग्रामीणों ने अनुसार करीब 25-30 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड कुड़माडीह गांव के जंगल क्षेत्र में डेरा डाले हुए है. जो आए दिन गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाते हैं.
रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला
Recent Comments