लातेहार(LATEHAR ) कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक बंधु तिर्की मंगलवार को लातेहार पहुंचे.विगत दिनों बालूमाथ प्रखंड के ग्राम सेरेगाडां में करम कर्म पर्व के विसर्जन के दौरान रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से 7 बच्चियों की मौत हो गई थी. बंधू तिर्की ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि हर जरूरत सरकार के द्वारा पूरा किया जायेगा. सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी जल्द से जल्द दिया जायेगा.विधायक बंधू तिर्की ने कहा कि सीसीएल और रेलवे दोनों परिजनों को 25-25 लाख रुपया मुवावजा मुहैया कराए. मौके पर लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना प्रभारी सेरेगड़ा मुखिया सुरेश उरांव चकला मुखिया रंजीता एक्का लातेहार प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव चंदवा प्रखंड अध्यक्ष असगर खान सचिव लातेहार मुकेश एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments