बोकारो(BOKARO)-जिला के सेक्टर 5 में पुस्तकालय मैदान के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने वाले वहां पहुंचने के बाद जब सेंटर बंद देखा तो सभी लौटते हुए नजर आए. वहीं बोकारो के सिविल सर्जन ने कहा कि बोकारो में वैक्सीन फिलहाल उपलब्ध नहीं है. हालांकि बोकारो में वैक्सीन लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वैक्सीन नहीं मिलने से निराश लोग

बता दें कि जिले के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान कोविड वैक्सीनेशन के लिए खास सेंटर बनाया गया है. जहां वैक्सीनेशन लेने के लिए लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ लगती है, और हर दिन करीब 5 से 7 हजार वैक्सीन दिया जा रहा था. वहीं बोकारो में वैक्सीन की किल्लत तब देखा गया जब लोग बीते दिन बोकारो के वैक्सीनेशन सेंटर सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान से वैक्सीन की किल्लत के कारण वैक्सीनेशन सेंटर से लौटते हुए नजर आए. लोगों का कहना है कि बहुत दूर दराज से वैक्सीन लेने लोग यहां पहुंचे है,ऐसे में वैक्सीन नहीं मिलने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

जल्द  होगी वैक्सीन की आपूर्ति

वहीं बोकारो के सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार ने माना कि बोकारो में वैक्सीन खत्म हो गया है. हालांकि वैक्सीन लाने का लिए गाड़ी भेजा जा रहा है,जिससे वैक्सीन बहुत जल्द ही जिले में उपलब्ध कराई जाएगी.

 रिपोर्ट:चुमन कुमार,बोकारो