सरायकेला(SARAIKELA) जिले के काण्ड्रा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 25 टन लदे अवैध लौह अयस्क को ट्रक जब्त किया है. चौका कांड्रा मुख्य मार्ग पर गिद्दीबेड़ा के पास यह अवैध लौह अयस्क लदा ट्रक पकड़ा गया. वहीं पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नीलांचल कंपनी के लिये लाया गया था गाड़ी
काण्ड्रा थाना प्रभारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि चाईबासा के जामदा से गाड़ी जो काण्ड्रा बाजार होते हुए तेजी से भाग रहा था. जिसे सरायकेला चौका कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित गिद्दीबेड़ा के पास पेट्रोलिंग गाड़ी ने पकड़ा. इस मामले में एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर कागजात जांच के दौरान वैध कागजात नहीं पाए जाने पर ट्रक में लदे अवैध 25 टन लौह अयस्क को जब्त किया गया और इस ट्रक के ड्राइवर पूर्वी सिंहभूम निवासी गुलुशा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही थाना प्रभारी राजन सिंह ने बताया कि यह गाड़ी नीलांचल कंपनी के लिये लाया गया था. जहां माल को खपाने की योजना थी. इस लेनदेन का गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति ने लाइजनिंग किया था. पुलिस अभी उसकी तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला
Recent Comments