दुमका (DUMKA ) - सीएम हेमंत सोरेन कल 22 सितम्बर को दुमका के एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पुलिस लाइन मैदान में सीएम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के साथ कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशानिक तैयारी पूरी हो गई है. पुलिस लाइन मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है.जहां कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप 4000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है.
सीएम के साथ मंत्री रामेश्वर उरांव भी रहेंगे
मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला ने पुलिस लाइन मैदान पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने तैयारी को पूर्ण करार दिया.दुमका उपायुक्त ने कहा कि 1 बजे दिन में सीएम दुमका पहुंचेंगे.सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत करेंगे साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा.सीएम के साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी रहेंगे.सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रिपोर्ट : पंचम झा (दुमका )
Recent Comments