देवघर(DEOGHAR)-कोरोना काल में अगर आपको किसी बैंक से कस्टमर केयर प्रतिनिधि या फिर टीम व्यूअर के माध्यम से आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड का डिटेल मांगा जा रहा है तो आप सावधान हो जाइये नहीं तो आपके खाते से राशि गायब हो सकती है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 7 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी सारठ और नगर थाना क्षेत्र से हुई है.

लोगों को झांसा देकर साइबर अपराध की घटनाओं को देते है अंजाम

मामले की पूरी जानकारी देते हुए देवघर के साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी अब घर या फिर खेत से नहीं बल्कि शहर के किसी लॉज में रहकर ठगी करते है. इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाईल, 2 एटीएम कार्ड, 22 सिम और 1 पासबुक बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार शातिर साइबर अपराधी हैं और लोगों को बैंक प्रतिनिधि बनकर अपने झांसे में लेकर इनके द्वारा साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. फिलहाल पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके गैंग में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा,देवघर