गिरिडीह(GIRIDIH ) राज्य सरकार के नौकरी में ओबीसी आरक्षण की सीमा 27 प्रतिशत से 14 प्रतिशत किए जाने के विरोध में गिरिडीह कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा ने अबेंडकर चाौक पर विशाल धरना का आयोजन किया. विभाग के प्रर्देश महासचिव नवीन आनंद चैरसिया के नेत्तृव में दिया गया.धरने में ओबीसी के जिलाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, उपेन्द्र सिंह, आनंद कुमार वर्मा पूनम, अशोक विश्वकर्मा, सुलेमान अख्तर, शशि शर्मा, विशाल यादव, विकास कुमार, निसार अहमद, रंजीत लहरी, विक्रम बरगंडी, रवि यादव शामिल हुए.
दूसरे कई राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण
वहीं धरने को लेकर मोर्चा के प्रदेश महासचिव नवीन आनंद चौरसिया ने केन्द्र सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक तरह से मोदी सरकार ने यह निर्णय लेकर संघीय ढ़ांचे पर हमला किया है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि पूरे राज्य में ओबीसी की जनसंख्या 60 प्रतिशत है.दूसरे कई राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण पहले से हासिल है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार राजनीतिक बदला लेना छोड़कर तुंरत अपने निर्णय को बदले.झारखंड में गैर भाजपा की सरकार रहने के कारण केन्द्र सरकार ने ओबीसी विरोधी फैसला किया है. अब 14 प्रतिशत के रिर्जेवेशन से राज्य सरकार किस प्रकार ओबीसी वर्ग के युवाओं को नौकरी दे पाएगी. धरने के माध्यम से पार्टी के अध्यक्ष नरेश वर्मा ने गिरिडीह में मेडिकल और अभियंता काॅलेज के निर्माण का मांग किया है
रिपोर्ट : दिनेश कुमार (गिरिडीह )
Recent Comments