चतरा (CHATRA ) कांग्रेस पार्टी के द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण की मांग को भाजपा ने नौटंकी करार दिया है.भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सिमरिया के विधायक किशुन दास का कहना है.राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार में सत्ता का स्वाद चखने वाली कांग्रेस पार्टी यदि वास्तव में चाहती है, कि पिछड़ों को 27 फ़ीसदी का आरक्षण मिले तो उन्हें यह मामला विधानसभा में लाना चाहिए, ना कि सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देना चाहिए. भाजपा नेता का कहना है कि राज्य के पिछड़ी जातियों के लिए 27 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए.
समस्याओं को भटका कर राजनीतिक हित साधने में व्यस्त है हेमंत सरकार
उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं.ट्रांसफर पोस्टिंग एक बड़ा उद्योग बन गया है.उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं को भटका कर राजनीतिक हित साधने में वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार जुटी हुई है.उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सदन से लेकर सड़क तक इस सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है.
जनता की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दें सरकार
महज पौने दो वर्ष में तकरीबन 5000 अधिकारियों एवं कर्मियों ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे यह साफ होता है कि राज्य में ट्रांसफर एक अनचाहा उद्योग बन गया है. जिसमें करोड़ों रुपए की अवैध कमाई हो रही है.उन्होंने सरकार से कहा है कि जनता की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दें ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें.इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक केसरी सागर साह सहित अन्य लोग मौजूद थे
रिपोर्ट : संतोष कुमार (चतरा )
Recent Comments