धनबाद (Dhanbad) - शहर में 20 सितम्बर से लागू  यातायात नियम का असर दिख रहा है.  सडकों पर वाहनों का दवाब कम हो गया है.  यात्री बसें तो पहले से ही  शहर में नहीं प्रवेश कर रही है ,दिन में मालवाहकों पर भी रोक है.  इधर ,सोमबार  से टेम्पो के लिए भी नया नियम लागू कर दिया गया है.  वैसे शहर में केवल 1500 ऑटो ही चलवाने का प्रशासन ने निर्णय लिया है.  ऑटो के पेपर सही नहीं रहने के कारण अभी लगभग 700 ऑटोवालों ने ही कोड लिया है.  जैसे जैसे टेम्पों  वाले कागजात जमा करा रहे है ,उन्हें कोड दिया जा रहा है.  संभव है कि एक हफ्ते में यह काम हो जाएगा.  वैसे बिना कोड के भी ऑटो शहर में चल रहे है बावजूद सड़क पर वाहनों का दवाब कम ही दिख रहा है.  सांसत में डालने वाला जाम अब नहीं दिख रहा है. नियम लागू होने के बाद कल पहला वर्किंग डे था लेकिन पहले की तरह शहर की सडकों पर जाम  नहीं दिखा . कोड लेने के लिए धनबाद के डीटीओ ऑफिस में टेम्पो चालकों की भीड़ जुट रही है.  टेम्पो  चालकों का कहना है कि पैसे की किल्लत के कारण पेपर ठीक करने में थोड़ा समय लग रहा है.  वैसे सडकों पर वाहनों का दवाब कमने  से आम लोग राहत महसूस कर रहे है.