धनबाद(DHANBAD)-सांसद पीएन सिंह ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि झारखण्ड की हेमन्त सरकार में विकास को लकवा मार दिया है. विधि व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है.आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर वर्ग को झारखण्ड सरकार ने आरक्षण का लाभ अब तक नही दिया है.यह उनके चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेखित है.मेडिकल में 27 प्रतिशत का आरक्षण केंद्र सरकार ने कमजोर वर्ग को दिया है.झारखण्ड सरकार ने अबतक नहीं दिया है.झारखण्ड अजूबा राज्य है.केंद्र सरकार के आरक्षण नीति का पालन नहीं कर रहा है.
झमाडा एमडी और सचिव विहीन हो गया है
भाषा-बोली के मामले में भी मुख्यमंत्री के द्वारा लोगों में विद्वेष फैलाया गया है.विकास की ओर किसी का ध्यान हीं नही जाए.ग्रामीण क्षेत्र में सड़क के कार्य ठप पड़ गए हैं .तालाबों का जीर्णोद्धार रुक गया है.पेयजल का संकट से लोग परेशान है.झमाडा एमडी और सचिव विहीन हो गया है.पंचायत और नगर निगम का चुनाव नही होने से भी विकास के लिए केंद्र से राशि नही आ पा रही है.उन्होंने आरोप लगया कि सरकार कुछ कर ही नहीं रही है.महत्वपूर्ण विभागों से अधिकारियों का तबादला तो कर दिया जाता है. लेकिन पदस्थापन नहीं किया जाता.धनबाद इसका दंश झेल रहा है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद ब्यूरो
Recent Comments