चतरा(CHATRA)-झारखंड में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के सदस्य आशीष साहू के घर पर एटीएस और पुलिस की टीम ने बीते दिन छापा मारा. बता दें कि अमन साहू गिरोह के सदस्य आशीष साहू पर हत्या, लेवी और रंगदारी सहित कई अन्य अपराधो पर प्रदेश के कई थानों में मामला दर्ज है.
एटीएस के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
चतरा पुलिस के सहयोग से सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलगड्डा गांव स्थित आशीष साहू के घर में घंटो छापेमारी चली. पुलिस सूत्रों के अनुसार छापामारी के दौरान रंगदारी और अमन साहू गैंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एटीएस के हाथ लगे है. बता दें कि एटीएस कोयलांचल और चतरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गिरोह द्वारा अंजाम दिए गए घटनाओं की जांच कर रही है. गैंगस्टर आशीष साहू पर अमन साहू गिरोह को मदद पहुंचाने का भी आरोप है. मौके पर चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के अलावे एटीएस के डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा
Recent Comments