बोकारो(BOKARO)-रेलवे स्टेशन के पास बने संयुक्त चालक और गार्ड रनिंग रूम में अचानक से विस्फोट होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. इस विस्फोट के बाद लोगों को कुछ समय तक पता ही नहीं चल पाया  कि आखिर ये भयावह आवाज़ आई कहां से, लेकिन थोड़ी देर बाद यह जानकारी मिली कि रनिंग रूम के किचन में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में किचन का एक दीवार पूरी तरह ढह गया. इस हादसे में किचन में खाना बना रहा कुक हराधन और सहयोगी सरिता को हल्की चोट आई है.

रेलवे स्टेशन में लोको पायलट का विश्राम गृह के लिए बनाया गया है रनिंग रूम

रेलवे के अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है, लेकिन बोकारो के एआरएन अरविंद प्रदीप एस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायल कुक की स्थिति फिलहाल ठीक है. इलाज के लिए उसे आद्रा रेलवे अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के आराम करने के लिए यह रनिंग रूम बनाया गया है. जहां इन लोगों के लिए एक किचन भी बना हुआ है. जिसमें खाना बनाने का काम होता है. खाना बनाने का काम किसी वेंडर को दिया हुआ है. आज सुबह जब कुक और उसकी सहयोगी खाना बना रहे थे. इसी दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि एक दीवाल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और वहां रखा पूरा सामान तितर-बितर हो गया.

वेंडर से ली जाएगी पूरे मामले की जानकारी

बता दें कि घटना के दौरान वहां रखे कई सिलेंडर बाहर उड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार खाना बना रहे हराधन को गंभीर चोट लगी है. जिसका इलाज कराया जा रहा है. वही सहयोगी सरिता को भी हल्की चोट आई है. पहले तो रेलवे के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए, लेकिन बाद में बोकारो रेलवे के एआरएम अरविंद प्रदीप एस ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर में खाना बनाने के क्रम में ब्लास्ट हुआ है. जिसमें कुक घायल हुआ. जिसका प्राथमिक उपचार रेलवे के चिकित्सकों ने किया. उसके बाद उसको रेलवे अस्पताल आद्रा रेफर कर दिया गया. मौके पर उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. साथ ही यहां खाना बनाने का जिम्मा जिस वेंडर को दिया गया है, उसके साथ बैठकर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी. आगे इस तरह की घटना नहीं हो उसके लिए जो भी सुरक्षा मानक का इस्तेमाल किया जाना है उसे दुरुस्त किया जाएगा.

रिपोर्ट:चुमन कुमार,बोकारो