दुमका(DUMKA)-झारखंड के इतिहास में 22 सितंबर का दिन ऐतिहासिक माना जाएगा. खराब मौसम के बावजूद सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से उपराजधानी दुमका पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन को हवाई अड्डा पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जहां से वे सीधे पुलिस लाइन मैदान पहुंचे और पुलिस लाइन मैदान से प्रदेश वासियों के लिए सौगतों की बौछार लगा दी.
बीपीएल परिवार को ₹500 करोड़ की योजना का सौगात
सीएम ने सरकार की महत्वाकांक्षी सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना का शुभारंभ किया. बता दें कि इस योजना के तहत राज्य के 57 लाख से ज्यादा बीपीएल परिवार को लाभ मिलेगा. दुमका में दो लाख से ज्यादा परिवार को इससे आच्छादित किया जाना है. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को वर्ष में दो बार अनुदानित दर पर पीडीएस दुकान से धोती अथवा लूंगी और साड़ी दिया जाएगा. इस योजना पर ₹500 करोड़ खर्च होंगे. अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्ष 2014 में जब वे सीएम बने थे तो उन्होंने इस योजना की शुरुआत की थी, लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर दिया गया. सीएम ने कहा कि झारखंड में व्याप्त गरीबी को वह बखूबी जानते हैं इसीलिए सरकार ने पेट भरने के लिए खाद्यान्न देने के साथ-साथ तन ढकने के लिए वस्त्र भी देने की योजना बनाई है और आज उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है.
रिपोर्ट:पंचम झा, दुमका
Recent Comments