बोकारो ( BOKARO ) चास  जोधाडीह मोड़ के शिव मंदिर के समीप  डिवाइडर पर एक ट्रक चढ़ा बड़ा हादसा होने से बचा. चास थाना पुलिस आकर जांच कर रही है . गाड़ी पर सीमेंट  लदा हुआ था. घटना 4 बजे सुबह की बताई जा रही है.

रिपोर्ट- चुमन कुमार,बोकारो