गोड्डा ( GODDA ) गोड्डा - हंसडीहा रेलखंड के 29 किलोमीटर तक का विद्युतीकरण का कार्य का शुभारंभ किया गया. अगले तीन माह में इस रेल खंड में विद्युतीकरण का कार्य  पूरा कर लेने का  जाएगा . पूर्व रेलवे के PRO पवन कुमार ने बताया कि जनवरी 2022 से गोड्डा हंसडीहा रेलखंड पर विद्युत इंजन से रेल परिचालन शुरू होने की संभावना है.  फिलहाल डीजल इंजन से रेल परिचालन हो रहा है. 

रिपोर्ट - अजीत कुमार सिंह,गोड्डा.