धनबाद(DHANBAD)-देश की कोयला राजधानी धनबाद में पहली बार कई राज्यों से किन्नरों का महाजुटान शुरू हो गया है. बता दें कि  किन्नरों का सम्मेलन झरिया के भागा स्थित अनिल टॉकीज विवाह हॉल में होगा, जिसमें बंगाल, बिहार, झारखंड, ओड़िसा के साथ कई राज्यों से किन्नर पहुंच रहें हैं. यह सम्मेलन तीन दिवसीय होगा जो 22 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा.

सम्मेलन में किन्नरों के उत्थान और शिक्षा पर जोर देने का उद्देश्य

इसमें किन्नरों के उत्थान और सशक्त बनाने पर चर्चा की जाएगी.  इस संबंध में झारखंड प्रदेश किन्नर समाज के अध्यक्ष छमछम देवी ने बताया कि सम्मेलन धनबाद में पहली बार आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 1000 किन्नर भाग लेंगे. इस सम्मेलन में कोलकाता बढ़िया से पूजा नायक और उत्तर बंगाल से अल्बिया नायक, जहानाबाद मीना नायक, कोलकाता बावरिया लवलवी नायक, गया से गुड़िया और नवाब नायक, शारदा नायक, हिलसा से कबूतरी नायक खास तौर पर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंची हैंजोर. इन लोगों ने बताया कि यह सम्मेलन किन्नरों के उत्थान और शिक्षा के ऊपर जोर देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. सम्मेलन में झारखंड सरकार के सचेतक विधायक मथुरा प्रसाद महतो ,विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी भाग लेंगे.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार,धनबाद