रांची (RANCHI )राज्य में 16 जून से ही मॉनसून सक्रिय है.पिछले एक सप्ताह से लगातार राज्य के सभी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है.लगातार बारिश होने से सभी नदियों का जलस्तर भी बढ़ चूका है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों का पूर्वानुमान और चेतावनी भी जारी कर दी है..राज्य में 23 सितम्बर को कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना जताई गयी है.अगले चार पांच दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं जताई गयी है.
25 सितम्बर को कई जिलों में हो सकती है बारिश
सितम्बर को राज्य के पश्चिम भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गयी है. 25 सितम्बर को धनबाद,दुमका,देवघर,गिरिडीह,दुमका,गोड्डा,पाकुड़,जामताड़ा में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना जताई गयी है.26 और 27 सितम्बर को कई जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गयी है.23 सितम्बर को राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गयी है.साथ ही किसी किसी क्षेत्र में बारिश की भी संभावना जताई गयी है.24 सितम्बर को कहीं कहीं पर
हल्के से माध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात देखी जा सकती है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments