रांची(Ranchi): रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब रांची से लोहरदगा-टोरी-चोपोन होते हुए दिल्ली जाएगी. बीते दिन रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और राजधानी एक्स्प्रेस के परिचालन को लोहरदगा और टोरी से होते हुए दिल्ली भेजने का आग्रह पत्र सौंपा. माँगपत्र में उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस के अलावा टाटा बरकाकाना ट्रेन का भी परिचालन शुरू करने की भी मांग की है. राजधानी एक्सप्रेस रांची से पहले लोहरदगा और टोरी होते हुए चोपन जाएगी, फिर चोपन से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी.  

रेलमंत्री ने दिया भरोसा, दुर्गा पूजा के पहले शुरू होगा परिचालन 
 

मुलाकात के बाद, संजय सेठ ने बताया कि रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इन दोनों ही मांगों पर विचार किया जाएगा और दुर्गा पूजा तक इसके परिणाम देखने मिल जाएगा. रांची के सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री से कोरोना के दौरान बंद पड़ी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, राँची-देवघर इंटरसिटी, राँची न्यू जलपाईगुड़ी आदि सभी ट्रेनों को भी फिर से शुरू करने की मांग की है. इस मुलाकात के बाद से लोगों में काफी जोश का माहौल है. लोहरदगा से दिल्ली जाने के लिए लोगों को बेहद आसानी होगी और पहले के जैसे कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा.