जामताड़ा(JAMTARA) साइबर पुलिस ने नारायणपुर और कर्माटांड़ के आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की है. जहां से साइबर अपराध की तैयारी कर रहे आठ हिस्ट्रीशीटर लुटेरों को पकड़ा. उनके पास से 24 स्मार्ट मोबाइल, 26 अवैध सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों का 11 पासबुक, एक चेक बुक और एक कीमती बाइक बरामद हुआ है. इस बात का खुलासा साइबर थाना में आयोजित पीसी में एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने की है.
शातिर हिस्ट्रीशीटर हैं सभी गिरफ्तार साइबर लुटेरे
नारायणपुर थाना के कसियाटांड़ से 40 वर्षीय रवि मंडल, कर्माटांड़ के कुरूवा से 32 वर्षीय राजु मंडल, कोडराटांड़ से 28 वर्षीय सुरेश मंडल, 25 वर्षीय महेंद्र कुमार मंडल, 22 वर्षीय राजु कुमार मंडल, धरूआडीह से 21 वर्षीय सुरज कुमार मंडल, 35 वर्षीय संजय स्वर्णकार, 32 वर्षीय अरूण स्वर्णकार और ताराबहाल से 20 वर्षीय परवेज अंसारी गिरफ्तार हुआ है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस का वांटेड परवेज अंसारी को जामताड़ा पुलिस ने सौंप दिया है. जिसके ट्रांजिट रिमांड की तैयारी हिमाचल प्रदेश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार सभी साइबर लुटेरे शातिर हिस्ट्रीशीटर हैं।. जिनके खिलाफ जामताड़ा सहीत देश के विभिन्न प्रदेशों में मामला लंबित है.
रिपोर्ट: आरपी सिंह, जामताड़ा
Recent Comments