बोकारो(BOKARO) जिले के नक्सल प्रभावित ललपनिया में निर्माणाधीन विद्युत ग्रीड में बीते रात सशस्त्र अपराधियों ने अचानक धावा बोलकर मजदूरों को बंधक बना लिया. मजदूरों को बंधक बना कर अपराधियों ने लाखों रुपए के समान लूट लिए. साथ ही वहा मौजूद मजदूरों की पिटाई भी कर दी.
भारी मात्रा में तांबा के केबल और 5 केवीए के ट्रांसफार्मर की लूट
बता दें कि जय माता दी इंटरप्राइजेज नामक कम्पनी द्वारा विद्युत ग्रीड का निर्माण किया जा रहा है. जहां रात में भी मजदूर रहते हैं. घटना में जख्मी मजदूर प्रमोद कुमार साव ने बताया कि करीब 15 से 20 की संख्या में आये सशस्त्र अपराधियों ने पहले ग्रीड का गेट खुलवाया, फिर सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद 5 केवीए के ट्रांसफार्मर के समान के साथ-साथ भारी मात्रा में तांबा के केबल तार लूट कर ले गये. वहीं अपराधियों ने ग्रीड के कई समानों को क्षतिग्रस्त भी किया. जख्मी मजदूरों ने घटना की सूचना इलाज के दौरान ललपनिया पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है.
रिपोर्ट: चुमन कुमार,बोकारो
Recent Comments