धनबाद(DHANBAD) से सटे पश्चिम बंगाल के आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस की सक्रियता से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. बंगाल-झारखंड सीमा पर जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा. जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है. फिलहाल पुलिस पकड़े गये व्यक्ति को लेकर अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने बंगाल-झारखंड सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.
गिरफ्तार युवक की तस्कर गिरोह से जुड़े होने की संभावना
जानकारी के अनुसार झारखंड के नंबर के बाइक पर सवार एक युवक के पास काला बैग देख पुलिस को उस पर संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे रोककर छानबीन की और उस दौरान बैग से हथियार बरामद किया. आसनसोल पुलिस कमिश्नर(सीपी) सुधीर कुमार नीलकंठम ने मीडिया को बताया कि गिरफ़्तार अपराधी के पास से 25 पिस्टल और कारतूस के साथ सेमी ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुआ है. ये व्यक्ति किसी अंतर प्रांतीय हथियार तस्कर गिरोह से जुड़ा है. आरोपी युवक कुल्टी का रहने वाला बताया जा रहा है. साथ ही उसका नेटवर्क झारखंड से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस उसे लेकर विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
Recent Comments