धनबाद ( DHANBAD) - गोविंदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग में एक टाटा मैजिक वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब को गाड़ी के डाला में छिपाकर बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चालक बृजनंद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. चालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उक्त शराब को बिहार में पंचायत चुनाव के लिए ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार चालक गिरिडीह का निवासी है. वाहन से रॉयल गोल्ड विस्की 750 एमएल की 200 बोतल बरामद की गई है. पुलिस चालक को गिरफ्तार करने के साथ - साथ वाहन समेत बरामद अंग्रेजी शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन के 11.00 बजे वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविन्दपुर धाना पुलिस ने साहेबगंज रोड स्थित खुदिया नदी पुल के पास वाहन चेकिंग लगाया. चेकिंग के दौरान गोविन्दपुर बाजार की तरफ से आ रही टाटा मैजिक गाड़ी की तलाशी लेने पर डाला में बने बॉक्स में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
धनबाद से बिहार जा रही विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

Recent Comments