चाईबासा (Chaibasa) : प0 सिंहभूम जिला के पोडाहाट जंगल के टेबो थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के एरिया कमांडर सांडी पूर्ति उर्फ मोदी की गिरफ्तारी की खबर है.  . एरिया कमांडर के साथ ही उसके कुछ सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी के पास भारी मात्रा में  हथियार भी बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस अभी किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. लेकिन   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर टेबो थाना क्षेत्र से एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है.पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ करने में जुटी है. इसलिए अभी खुलासा नहीं कर रही है. गौरतलब है कि जोनल कमांडर शनिचर सुरीन के मारे जाने और अजय पूर्ति के सरेंडर करने के बाद एरिया कमांडर सांडी पूर्ति उर्फ मोदी ही पोड़ाहाट जंगल में संगठन की मुख्य जिम्मेवारी निभा रहा था. मोदी की गिरफ्तारी से पुलिस को जहां एक बड़ी सफलता मिली है,वहीं पीएलएफआई पश्चिमी सिंहभूम में पूरी तरह से कमजोर पड़ गया है..एरिया कमांडर मोदी ने पोडाहाट जंगल में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. कई बार सुरक्षा बलों के शिकंजे में आने से बच भी निकला है.