सरायकेला(SARAIKELA)- यूं तो समाज में बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए कई तरह की पहल की जाती है. जो उनके अनुभवों को सम्मान देने और उसे संबल प्रदान करने से जुड़ी होती है, लेकिन हम आपको बुजुर्गों को सम्मान देने की एक अनोखी पहल से रूबरू कराते हैं. जहां बुजुर्गों के जोश और जज्बे को सम्मान देने की पहल हो रही है.
बुजुर्गों का फुटबॉल मैच
अक्सर आपने आसपास फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देखा होगा. जिसमें इस फुटबॉल प्रतियोगिता में अमूमन युवा अपने जोश का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन इस पूरी कवायद के बीच सरायकेला जिले के झारखंड स्पोर्टिंग क्लब नीलमोहनपुर द्वारा एक अनोखी पहल की जा रही है. जिसमें 40 प्लस खिलाड़ियों की टीम से जुड़े एक फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जा रही है. जिसमें सरायकेला, चाईबासा और जमशेदपुर जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 8 टीमें भाग ले रही है. बता दें कि 25 और 26 सितंबर को आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में 40 साल के ऊपर के बुजुर्गों की टीम के बीच महासंग्राम होगा. जहां बुजुर्ग अनुभव का नहीं बल्कि अपने दमखम दिखाकर ट्रॉफी अपने नाम करेंगे. इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाली टीम को ₹9 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 7 हजार और तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को चार हजार का पुरस्कार मिलेगा.
बुजुर्ग खिलाड़ियों को मंच देने का है मकसद
हालांकि इस प्रतियोगिता में युवाओं की टीम भी हिस्सा ले रही. जिसमें कुल 32 टीमें आपस में भिड़ेंगी. युवाओं के इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले टीम को 40 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ₹30 हजार और तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को पंद्रह पंद्रह का पुरस्कार मिलेगा. इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी खासियत बुजुर्गों की फुटबॉल प्रतियोगिता है. इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष विष्णु बानरा ने बताया कि 40 प्लस बुजुर्गों के इस फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे मकसद यह है कि पुराने खिलाड़ियों को एक मंच मिले और बुजुर्ग सम्मानित हो सके. उन्होंने कहा कि सरायकेला तथा आसपास में ऐसी काफी टीमें है. जिसमें 40 प्लस बुजुर्ग खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं. इस प्रतियोगिता में एक एक्स आर्मी की टीम भी खेलेगी.
रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला
Recent Comments