चतरा(CHATRA)-सदर अस्पताल के लेबर रूम में पंखे में हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. अगलगी की इस घटना में लेबर रूम में रखी महंगी दवाइयों के अलावे लाखों रुपये के कई महत्वपूर्ण उपकरण जलकर बर्बाद हो गए. बता दें कि प्रसूति गृह में अगलगी की घटना की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को उस समय लगी जब अंदर से अचानक धुआं निकलने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में जब स्वास्थ्य कर्मियों ने लेबर रूम का दरवाजा खोला तो उन्हें अंदर आग लगे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी.
स्वास्थ्य कर्मियों की बची जान
अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लव कुमार और एएसआई शशि ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद लेबर रूम में जले सामानों को बाहर निकाला गया. सदर थाना पुलिस की तत्परता से एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस दौरान कई स्वास्थ्य कर्मियों की भी जान बच गई, क्योंकि अगर कुछ देर बाद अगलगी की घटना होती तो अस्पताल में बड़ा हादसा हो सकता था.
अस्पताल के एकलौता लेबर रूम में दूसरी बार घटी अगलगी की घटना
बता दें कि सदर अस्पताल के लेबर रूम में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता है. जहां चिकित्सकों के अलावे के स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद होते हैं. ऐसे में प्रसव के दौरान अगर शार्ट सर्किट की घटना घटी तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार प्रथम दृष्टया अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि लेबर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है. बता दें कि इससे पूर्व भी सदर अस्पताल के लेबर रूम में अगलगी की घटना घट चुकी है. जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक एएनएम की झुलसने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में कई स्वास्थ्य कर्मियों को साजिश रचकर आग लगाने के आरोप में जेल की भी हवा खानी पड़ी थी.
रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा
Recent Comments