बगहा (BAGHA )- एक प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों में शादी कराई है.पश्चिम चम्पारण के रामनगर सफी भावलगोल बाजार का है.प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी हमेशा 17 किलोमीटर साइकिल चलाकर मिलने आया करता था.ग्रामीणों जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजनों को बुलाया गया था. लेकिन परिजन शादी के खिलाफ थे. लेकिन काफी समझाने के बाद दोनों के परिजन राजी हो गए और प्रेमी जोड़े की शादी मंदिर में करा दी गई.
गांव के नजदीक ही दोनों हमेशा मिलते थे
भवालगोल बाजार की रहने वाली मंजू कुमारी अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गयी थी.बबलू भी उस गांव में ही शादी में आया था.दोनों की आँखे चार होने के बाद प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा.गांव के नजदीक ही दोनों हमेशा मिलने लगे.अंततः दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी जोड़े को कराई शादी
बबलू का घर प्रेमिका के घर से 17 किलोमीटर दूर होने के कारण हमेशा साइकिल से मंजू से मिलने उसके गांव आया करता था, मंजू के घर वालों को जब तक भनक लगी तो आक्रोशित हो गए.ग्रामीण और मंजू के परिजनों ने बबलू को चेतावनी देकर उस समय छोड़ दिया. लेकिन दोनों गुपचुप मिलते रहे. धीरे-धीरे दोनों के प्यार की जानकारी पूरे गांव वालों को हो गई. ग्रामीणों की पहल पर ही परिजन दोनों प्रेमी जोड़े की शादी कराने पर तैयार हुए.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments