गढ़वा/हजारीबाग(GARWA/HAZARIBAGH) - एसीबी की टीम ने आज गढ़वा और हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सरकारी कर्मियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. एसीबी की टीम ने गढ़वा के जिला समाहरणालय के रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू रविन्द्र पांडेय को खतियान निकालने के एवज में साढ़े चार हजार की घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बता दें कि एसीबी के इस कार्रवाई से पूरे डीसी  कार्यालय में हडकंप मच गया. बता दें कि गढ़वा में दस दिन के अंदर एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. वहीं हजारीबाग में  निगरानी टीम ने सदर अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत दीपक अंबष्ठा को 4000 घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.