बोकारो(BOKARO) एसीबी की टीम ने आज बोकारो जिले के जैना मोड़ में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार को ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

 मुखिया से ले रहे थे ₹10000 रिश्वत

एसीबी इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को दबोचा. एसीबी की टीम रिश्वतखोर ब्लॉक कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर बोकारो से धनबाद लाई है. जहां एसीबी के धनबाद थाना में उससे पूछताछ जारी है.