धनबाद(DHANBAD)- धनबाद सीबीआई ने चीन की कंपनी और भारत में कंपनी के दो प्रतिनिधि सहित बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी के खिलाफ धनबाद कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. मामला बीसीसीएल द्वारा चाइनीज कंपनी से 11. 6 करोड़ की मशीन खरीदने से जुड़ा है.बता दें कि वर्ष 2017 में सीबीआई ने इस मामले की जाँच शुरू की थी. सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया था कि बीसीसीएल ने रोड हैडर मशीन की खरीदारी में वित्तीय गड़बड़ी की है. आरोप है कि कंपनी को न मशीन की जरुरत थी और न ही मशीन आने के बाद मशीनों का उपयोग हुआ.
इन लोगों के खिलाफ हुआ दायर चार्जशीट
जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, उनमें आर के सिन्हा, प्रदीप कुमार चक्रवर्ती, केके सिन्हा, आरके मुंशी, टीके लाहिड़ी, डी सी झा, चीन की कंपनी मेसर्स जियामुसी कोल् माइनिंग मिसनरी कंपनी लिमिटेड, मेसर्स मीनू इनोवेटिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकत्ता चीन की कंपनी के भारत में प्रतिनिधि प्रवीण परखिया और मिलान पराखिया शामिल है.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार,धनबाद
Recent Comments