धनबाद( Dhanbad) - सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार पिपराबेड़ा नारायणपुर में बीती रात अपराधियों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए 15 लाख के जेवर सहित 3 लाख नकद पर हाथ साफ कर लिया. घर मालिक संजय साव दुर्गा पूजा का मेला घूमने 15 अक्टूबर को कोलकाता गए थे. जैसे ही दूसरे दिन घर लौटे और अपने घर का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए.
घर का सारा सामान तीतर बितर था. अलमारी को तोड़ा गया था जिसमे रखे 15 लाख के गहने और 3 लाख नकद चोरी हो गए थे. संजय साव ने बताया कि कोलकाता जाते समय गार्ड भोला प्रसाद को देखरेख का जिम्मा दिया था इसके बावजूद घटना घटी है. उन्होंने सरायढेला थाना को लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Recent Comments