धनबाद (DHANBAD) : देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी इकाइयों में कार्यरत 30 अधिकारियों ने प्रमोशन लेने से इनकार कर दिया है. उनको प्रमोट किया गया था, लेकिन सूत्र बताते हैं कि प्रमोशन होने के बाद उनका स्थानांतरण हो जाएगा. इस वजह से उपरोक्त अधिकारियों ने प्रमोशन लेने से इनकार कर दिया. यह सब अधिकारी E 5 ग्रेड के है. मैनेजमेंट ने उन्हें इसी ग्रेड में रहने की अनुमति दे दी है. सूत्र यह भी बताते हैं की प्रमोशन अस्वीकार करने वाले अधिकतर अधिकारी वैसे हैं, जो तीन चार साल के भीतर अवकाश ग्रहण करने वाले हैं .यह भी हो सकता है कि अधिकारी एक साल बाद प्रमोशन स्वीकार कर ले, क्योंकि ऐसा नियम है कि अगर 2 साल नौकरी बचेगी तो स्थानांतरण नहीं होगा. नियम के अनुसार प्रमोशन लेने पर एक अनुषंगी कंपनी से दूसरे में ट्रांसफर होने होने की बाध्यता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments