धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के सरायकेला के आदित्यपुर थाने में फांसी लगाकर एक आरोपी के जान देने के मामले में एक्शन शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार एसपी ने एक एसआई समेत दो को सस्पेंड कर दिया है. एसआई का नाम अनीता सोरेन बताया गया है. इसके अलावे एक आरक्षी को निलंबित किया गया है. बता दे कि आदित्यपुर के एक दुकानदार अनिल महतो के खिलाफ एक महिला ने गुरुवार को अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप दुकानदार पर लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद शुक्रवार को अनिल महतो को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसी बीच अनिल महतो ने थाने के दूसरे कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर फंदे से झूल गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए एसआई समेत दो को एसपी ने निलंबित कर दिया है .दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था. शव का अंतिम संस्कार भी परिजनों ने कर दिया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments